विधानसभा भर्ती घोटाले पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा सरकार का किया पुतला दहन

उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस, बीजेपी सरकार को लगातार घेरने का कार्य कर रही है।

calender

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस, बीजेपी सरकार को लगातार घेरने का कार्य कर रही है। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आवाहन पर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया गया।

कांग्रेस द्वारा मांग की गई इस घोटाले में किसी भी पार्टी का नेता सम्मिलित है उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और इसकी जांच सीबीआई करें क्योंकि यह घोटाला युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

हरिद्वार रानीपुर मोड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया गया। उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल का कहना है कि उत्तराखंड बीजेपी सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है।

अपने परिवार के लोगों को ही नौकरियों पर रखा जा रहा है यह उन युवाओं के साथ खिलवाड़ है जो पूरी मेहनत से पढ़ाई कर रहे हैं कांग्रेस ऐसे मामले को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी जिन मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्षों द्वारा यह कार्य किया गया है, वह चाहे किसी भी पार्टी के हो उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इस मामले पर सीबीआई जांच हो।

हरिद्वार कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग और विधानसभा भर्ती घोटाला किया गया है, यह बीजेपी घोटाले की सरकार है लाखों बच्चों ने परीक्षाएं दी है मगर उनको नौकरी पर नहीं रखा गया 15 लाख रुपए लेकर पेपर लीक किए गए क्या मंत्रियों के रिश्तेदारों को ही नौकरियां पाने का अधिकार है जो बच्चे बैंक से लोन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं क्या उनको नौकरी का अधिकार नहीं है। First Updated : Tuesday, 30 August 2022