कांग्रेस नेता अमीन पठान गिरफ्तार, BJP छोड़ थमा था हाथ

पुलिस ने अमीन पठान को शाम पाच बजे कोर्ट में पेश किया. जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अमीन पठान को भाजपा से टिकट ना मिलने के बाद अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. 

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए अमीन पठान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कांग्रेस प्रदेश महासचिव को फॉर्म हाउस पर कार्रवाई करने आई वन विभान की टीम के साथ गाली- गलौज करने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी कोटा पुलिस ने की है. 

इसमें बताया गया था कि सीमाकंन के लिए वन विभाग की अनंतपुरा क्रेशर बस्ती के आसपास के क्षेत्र में गए थे. इसके बाद विवाद हुआ था. जसमें उनके साथ गाली गलौज की गई और राजकार्य में बाधा पहुंचाई गई. CI भूपेंद्र सिंह का कहना है कि रेंजर संजय नागर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने अमीन पठान को शाम पाच बजे कोर्ट में पेश किया. जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अमीन पठान को भाजपा से टिकट ना मिलने के बाद अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. 

अमीन पठान की पत्नी के खिलाफ मुकदमा शनिवार को दर्ज हुआ था. पुलिस के मुताबिक वन विभाग रेंजर  संजय नागर ने शिकायक दी थी. जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

Topics

calender
17 March 2024, 09:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो