उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने योगी सरकार पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद उदित राज ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व सांसद उदित राज ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूर्व सांसद उदित राज ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस नेता पूर्व सांसद उदित राज ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा करती है, सरकार कहती है कि गुंडे यूपी से भाग चुके हैं। लेकिन उमेश पाल के साथ मौजूद दो सुरक्षा कर्मी मारे जाते हैं। इससे साफ है कि सरकार दावा जरूर करती है।

उदित राज ने आगे कहा कि टकानून व्यवस्था बेहतर होने का, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है। वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने उमेश पाल हत्याकांड के बहाने सरकार पर वोटो की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है। उदित राज ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड का बीजेपी राजनैतिक लाभ लेना चाहती है। उदित राज ने आरोप लगाया कि हत्या से ज्यादा इस घटना को हिंदू मुसलमान बनाया जा रहा है। ताकि वोट की राजनीति की जा सके।

वहीं यूपी में नवरात्रि के मौके पर मंदिरों में डीएम द्वारा कमेटी गठित कर रामायण का पाठ कराए जाने को लेकर दिए गए सीएम योगी के आदेश पर कांग्रेस नेता उदित राज ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि यह धर्म निरपेक्ष राज्य है। यहां पर किसी अधिकारी को किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में जिम्मेदारी देना संविधान के खिलाफ है। 

यह धार्मिक कार्यक्रम है, इसको समाज के बीच छोड़ देना चाहिए। समाज जैसे चाहे, वैसे मनाएं। अधिकारियों को धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल करना उचित नहीं है। उदित राज ने कहा कि अगर रामायण पाठ में अधिकारियों की भूमिका तय की जाएगी तो दूसरे धर्म के लोग भी मांग उठाने लगेगे। इससे समाज में बंटवारा हो जाएगा जो देश की एकता के लिए किसी हालत में ठीक नहीं है।

calender
15 March 2023, 02:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो