Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद देश भर में राजनीतिक पार्टियां अपनी- अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने यूपी के मेरठ से चुनावी शंखनाद का आगाज कर रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन के रामलीला मैदान में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है. वहीं अब इस कड़ी में कांग्रेस ने पांच अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने भाजपा के अंतिम क्षण में घोषणा पत्र समिति के गठन पर भी कटाक्ष किया है.
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि हमने बीते 16 मार्च को अपना पांच न्याय और पच्चीस गारंटी जारी की. देश भर में आठ करोड़ गांरटी कार्ड बांटे हैं. हम आने वाले तीन अप्रैल को घर- घर गारंटी अभियान शुरु करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हम आने वाले पांच अप्रैल को जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र राष्ट्रव्यापी विचार- विमर्श के बाद तैयारी किया गया है. हमने अपने घोषणा पत्र में उन हजारों सुझावों को भी शामिल किया है, जो हमें ई-मेल और आवाज भारत की वेबसाइट के माध्यम से भेजे गए हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता की आवाज को दर्शाता है. First Updated : Sunday, 31 March 2024