Madhya Pradesh: बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत, पार्टी को लगा झटका
Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आने से पहले कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवपाल कहते हैं कि कांग्रेस की हालत अब बहुत बुरी हो गई है.
Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर झटका लगा है. दरअसल आज यानी मंगलवार को लगातार कांग्रेस पार्टी से विधायक रहे रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. वहीं उनकी सदस्यता सीएम मोहन यादव की उपस्थिती में दिलाई गई. उस दरमियान मुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी स्टेज पर उपस्थित थे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा रामनिवास रावत को कहा जाता है.
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पार्टी छोड़ भाग रहे- शिवराज
हाल ही में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक भाषण में बताया था कि कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत बहुत जल्द बीजेपी का हिस्सा बनने वाले हैं. वहीं कांग्रेस पर हमला करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस की हालत अब बहुत बुरी हो गई है. उनके लोकसभा प्रत्याशी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.
उनका कहना था कि कांग्रेस में अब दम नहीं रहा, जो थोड़ा बहुत था भी वह भी मोहन यादव और बीजेपी ने समाप्त कर दिया है. शिवपाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभारी हूं जिन्होंने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि लाडली बहना योजना प्रदेश में जारी रहेगी. वहीं अब इसे लाडली की जगह लखपति बहना बनाने का लक्ष्य है.
इंदौर में भी अक्षय कांति हुए बीजेपी में शामिल
आपको बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने भी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इससे पहले कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से कांग्रेस के नेता ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं.