Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए यूपी में वोटिंग जारी
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतदान शुरू हुआ, जिसमें 1250 निर्वाचक (डेलीगेट) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतदान शुरू हुआ, जिसमें 1250 निर्वाचक (डेलीगेट) अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आमने-सामने हैं। इस चुनाव के बाद पार्टी को 24 से अधिक वर्षों में एक गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह के मुताबिक यूपी में कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में मतदान सोमवार को सुबह 10 बजे शुरू हुआ और अब तक पार्टी के लगभग 300 निर्वाचकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
बता दें कि मतदान शाम चार बजे तक होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश में छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान हो रहा है। वहीं 19 अक्टूबर को मतगणना होगी।
उत्तर प्रदेश के 1,250 सहित 9,300 निर्वाचक इस चुनाव में मतदाता हैं। कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार चुनावी मुकाबले में दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय और देश भर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।