दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को मिला टिकट

Delhi assembly elections 2025: कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. जारी सूची के मुताबिक उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को टिकट मिला है. वहीं फरहाद सूरी जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है.

calender

Delhi assembly elections 2025: कांग्रेस पार्टी ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 26 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें कई प्रमुख चेहरों को स्थान दिया गया है. उत्तम नगर से मुकेश शर्मा और जंगपुरा से फरहाद सूरी को पार्टी ने मैदान में उतारा है. इस बार दिल्ली की चुनावी जंग में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

पार्टी ने गुरुवार को अपनी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. इस सूची के बाद अब 70 सीटों में से 47 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं.

दूसरी सूची में कौन-कौन से नाम शामिल?

कांग्रेस की दूसरी सूची में उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, संगम विहार से हर्ष चौधरी और राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला को टिकट मिला है. इसके अलावा, पार्टी ने शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, सीमापुरी (एससी) से राजेश लिलोथिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान और देवली (एससी) से राजेश चौहान को मैदान में उतारा है. जंगपुरा सीट पर कांग्रेस ने फरहाद सूरी को उतारा है, जो आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

पहली सूची के बड़े चेहरे

पहली सूची में पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से टिकट दिया गया था, जहां उनका मुकाबला अरविंद केजरीवाल से होगा. कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली से, पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को बल्लीमारान से, चौधरी अनिल कुमार को पटपड़गंज से और रागिनी नायक को वजीरपुर से उम्मीदवार बनाया है.

त्रिकोणीय मुकाबले की तैयारी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को जोर-शोर से प्रचारित कर रहे हैं. भाजपा ने उन्हें चुनौती देने के लिए व्यापक रणनीति बनाई है, जबकि कांग्रेस एक बार फिर अपनी खोई जमीन वापस पाने के प्रयास में जुटी है.

सीईसी बैठक में लिए गए फैसले

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई, जिसमें राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया. दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन और अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद थे. ओखला सीट पर कांग्रेस ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. First Updated : Wednesday, 25 December 2024