Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच पार्टियों की तरह से उम्मीदवारों को उतारे जाने का भी सिलसिला तेजी से जारी है. इस बीच अब कांग्रेस ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस ने बीते दिन शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. वहीं अब कांग्रेस ने हरियाणा में अपने कुल 40 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में पार्टी ने मोहित ग्रोवर को गुरुग्राम से टिकट दिया है और वर्धन यादव बादशाहपुर से चुनाव लड़ेंगे. वहीं पार्टी ने जेजेपी प्रमुख और बीजेपी के सहयोग से डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला के खिलाफ वीरेंद्र सिंह के बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस की 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में थानेसर से अशोक अरोड़ा, गनौर से कुल्दीप शर्मा, उचाना कलां से ब्रिजेंद्र सिंह, तोहाना से परमवीर सिंह, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी, मेहम से मंजू चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव और गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर को मौका दिया गया है. पार्टी ने इससे पहले 31 उम्मीदवारों का ऐलान किया था.
कांग्रेस पार्टी ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए 6 सितंबर को 31 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने इस लिस्ट में पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को गरही सांपला-किलोई सीट से मैदान में उतारा है. इसके अलावा, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक और रोहतक से भरत भूषण बत्रा को टिकट दिया गया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग 5 अक्टूबर को होगी और चुनाव परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. इस बार के चुनाव में कई नए चेहरे और महत्वपूर्ण उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसकी वजह से राज्य की राजनीति में नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने-अपने चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों के साथ जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं और चुनाव के बाद ही पता चल पाएगा कि हरियाणा कि बागडोर किस पार्टी के हाथ में आती है. First Updated : Sunday, 08 September 2024