दिल्ली चुनाव के लिए आई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें कुल 16 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने अपनी पहली और दूसरी लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी, अब तीसरी लिस्ट के साथ कुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है.

इस लिस्ट में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से उम्मीदवारों का नाम है. पार्टी ने कोशिश की है कि इस बार वे उन सीटों पर उम्मीदवार उतारें, जहां उनका आधार मजबूत है. इन उम्मीदवारों में कई नए चेहरे भी हैं, जो पार्टी के लिए नए उत्साह और जोश लेकर आएंगे.

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट

पटेल नगर से पार्टी ने अपनी वरिष्ठ नेता कृष्णा तीरथ को उम्मीदवार बनाया गया है.इस लिस्ट में पार्टी ने मुंडका सीट से धरम पाल लकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन सीट से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (SC) से कृष्णा तीरथ को टिकट दिया है.

16 उम्मीदवारों के नाम शामिल

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे इस बार दिल्ली में अपनी खोई हुई ताकत वापस पाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में वे जनता के बीच अपनी पुरानी छवि को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे. कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है, और वे अपने चुनाव प्रचार को अगले कुछ हफ्तों में और तेज करेंगे.

बाकी बची सीटों के उम्मीदवारों के नाम जल्द होंगे जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बाकी बची सीटों के उम्मीदवारों के नाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. कांग्रेस की नजर इस चुनाव में अपनी खोई हुई सीटों को वापस जीतने पर है.

calender
14 January 2025, 09:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो