दिल्ली चुनाव के लिए आई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार रात को प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी, जिसमें कुल 16 उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी ने अपनी पहली और दूसरी लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी, अब तीसरी लिस्ट के साथ कुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है.
इस लिस्ट में दिल्ली के विभिन्न इलाकों से उम्मीदवारों का नाम है. पार्टी ने कोशिश की है कि इस बार वे उन सीटों पर उम्मीदवार उतारें, जहां उनका आधार मजबूत है. इन उम्मीदवारों में कई नए चेहरे भी हैं, जो पार्टी के लिए नए उत्साह और जोश लेकर आएंगे.
कांग्रेस की तीसरी लिस्ट
पटेल नगर से पार्टी ने अपनी वरिष्ठ नेता कृष्णा तीरथ को उम्मीदवार बनाया गया है.इस लिस्ट में पार्टी ने मुंडका सीट से धरम पाल लकड़ा, किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन सीट से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (SC) से कृष्णा तीरथ को टिकट दिया है.
Congress releases the third list of 16 candidates for #DelhiElections2025 pic.twitter.com/ya29BoeE5U
— ANI (@ANI) January 14, 2025
16 उम्मीदवारों के नाम शामिल
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे इस बार दिल्ली में अपनी खोई हुई ताकत वापस पाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में वे जनता के बीच अपनी पुरानी छवि को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे. कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है, और वे अपने चुनाव प्रचार को अगले कुछ हफ्तों में और तेज करेंगे.
बाकी बची सीटों के उम्मीदवारों के नाम जल्द होंगे जारी
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बाकी बची सीटों के उम्मीदवारों के नाम जल्द ही जारी किए जाएंगे. कांग्रेस की नजर इस चुनाव में अपनी खोई हुई सीटों को वापस जीतने पर है.