'हम बहुमत हासिल कर रहे है लेकिन...', पूर्व CM का हरियाणा पर बड़ा बयान
Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा कहा है कि हम कई सीटें जीत रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग डाटा ही अपडेट नहीं कर रहा है. उन्होंने चुनाव आयोग पर सुस्ती के साथ डाटा अपलोड करने का आरोप लगाया है. हालांकि इसपर चुनाव आयोग का भी जवाब आ गया है.
Haryana Election Result: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर कई विधानसभा सीटों के नतीजे अपडेट नहीं किए हैं, जहां कांग्रेस के जीतने की संभावना जताई जा रही थी. राज्य में भाजपा की शानदार वापसी के बीच संवाददाताओं को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा, "हमें बहुमत मिल रहा है. गलत धारणा बनाई जा रही है. हम कई सीटें जीत रहे हैं, लेकिन वे (चुनाव आयोग) अपडेट नहीं कर रहे हैं. हम आदमपुर, झज्जर और रोहतक जैसी कई सीटों पर जीत रहे हैं. मैं मतगणना एजेंटों से अपील करना चाहूंगा कि वे मतगणना केंद्रों पर डटे रहें."
उन्होंने कहा, "हमें पता चल रहा है कि कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है लेकिन चुनाव आयोग ने मतगणना रोक दी है और उन निर्वाचन क्षेत्रों में संख्याओं को अपडेट नहीं कर रहा है." कांग्रेस ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे अपलोड करने में देरी के बारे में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के सामने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें पार्टी नेता जयराम रमेश ने इस रणनीति को "दिमागी खेल" बताया. यह आरोप उस नाटकीय बदलाव के बाद आया है जिसमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद राज्य में आसानी से बढ़त हासिल कर ली है.
कांग्रेस के तर्क का सार यह था कि ईसीआई की वेबसाइट पर रुझान वास्तविक मतगणना से काफी पीछे थे और स्थानीय प्रशासन दबाव में हो सकता है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, "लोकसभा चुनावों की तरह, हरियाणा में भी हम ईसीआई की वेबसाइट पर अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में धीमी गति देख रहे हैं. क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है."
आरोपों का जवाब देते हुए, ईसीआई आरोप निराधार करार दिया है. साथ कहा कि वेबसाइट पर लगातार रुझान अपडेट किए जा रहे हैं. चुनाव निकाय ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान, जब इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, तो उसने अभिषेक मनु सिंघवी को जवाब दिया था. एग्जिट पोल ने भाजपा के लिए हार की भविष्यवाणी की थी, जो पिछले दो बार से सत्ता पर काबिज है. पार्टी शुरुआती रुझानों में पीछे चल रही थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बढ़त बनाने के लिए वापस आ गई.