चुनाव जीता कोई और अहंकार आया कांग्रेस को; रांची में बोले अमित शाह

रांची में झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कई बार हम देखते हैं कि लोकतंत्र में जीतने के बाद अहंकार आ जाता है, झारखंड में ऐसे लोग सत्ता में हैं. लेकिन हारने के बाद भी अहंकार मैंने देखा है पहली बार चुनाव कौन जीता, यह तो सब जानते हैं, लेकिन कांग्रेस में अहंकार कितना है,

JBT Desk
JBT Desk

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर शनिवार को रांची पहुंचे. यहां भाजपा की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने लोगों को संबोधित किया है. इस, दौरान मंच को संबोधित करते हुए आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. 

संसद में राहुल गांधी...' अमित शाह

रांची में झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कई बार हम देखते हैं कि लोकतंत्र में जीतने के बाद अहंकार आ जाता है, झारखंड में ऐसे लोग सत्ता में हैं. लेकिन हारने के बाद भी अहंकार मैंने देखा है पहली बार चुनाव कौन जीता, यह तो सब जानते हैं, लेकिन कांग्रेस में अहंकार कितना है, यह तो हम सबने देखा है - संसद में राहुल गांधी की हरकतें, दो बार जीतने के बाद भी लोग इतने अहंकार में नहीं आते -तिहाई सीटें."

चुनाव कौन जीता और अहंकार कांग्रेस को: अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा 'सरकार देश में किसकी बनी? चुनाव कौन जीता? और अहंकार कांग्रेस पार्टी को आया. शाह ने आगे कहा कि सांसद में आपने देखा होगा राहुल गांधी जी का कार्यकलाप इतना अहंकार कोई दो तिहाई बहुमत से जीतने के बाद आता है. मैं आज इस मंच से कांग्रेस के नेताओं को बताना चाहता हूं कि चुनाव में NDA को पूर्ण बहुमत मिला और अकेली भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें मिली है और पूरे इंडिया गठबंधन वाले को 240 सीटें नहीं मिली है किस चीज के अहंकार में हो आप'.

हम लगातार तीसरी बार जीते: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 'कांग्रेस पार्टी को 2014 , 2019, 2024 इन तीनों में जितनी सीटें मिली. इससे ज्यादा भारतीय जानता पार्टी को अकेले 2024 में मिली है. हम लगातार तीसरी बार जीते. कुछ ऐसे नेता है जो हार को मानने के लिए तैयार नहीं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि भाई अब किस चीज का अहंकार  पाले हो.

शाह ने JMM पर बोला हमला

अमित शाह ने आगे कहा कि मैं झारखंड को आज बताने आया हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सबसे भ्रष्ट सरकार है. कांग्रेस के एक सांसद के घर से ₹300 करोड़ मिलता है. एक मंत्री के PA के घर ये ₹30 करोड़ मिलता है. कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि ये पैसा किसका है? कांग्रेस ऐसे भ्रष्टाचारियों को लेकर चलती है और JMM भी उनके साथ है. 

calender
20 July 2024, 04:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!