जेवर में ठेकेदार को लाठी-डंडों से पीटा

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के ठेकेदार पीआरपी को जान से मारने की नियत से कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बाद में आरोपी पीड़ित को लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पीटकर बेरहमी से घायल कर

ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के ठेकेदार पीआरपी को जान से मारने की नियत से कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बाद में आरोपी पीड़ित को लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पीटकर बेरहमी से घायल कर फरार हो गए। घायल अवस्था में पीड़ित को परिवार के लोगों ने नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चपरगढ़ गांव निवासी विजय उर्फ कलुआ क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में ठेकेदार का काम करते हैं। उनके परिवार के लोगों का आरोप है कि रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी कुछ अन्य लोग भी कंपनी में काम करते हैं।

जो विजय के काम को बंद कराकर वहां पर अपना काम करना चाहते हैं। जिसको लेकर पिछले कई दिनों से आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित विजय को धमकी भी दी जा रही थी। परिवार का कहना है कि शनिवार को जब विजय कंपनी पहुंचे तो आरोपियों ने कंपनी से पहले ही लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटकर बुरी तरह से लहूलुहान कर जमीन पर फेंक दिया। साथ ही पीड़ित को जान से मारने की नियत से आरोपियों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई। घटनास्थल पर भी कारतूस के खोखे मिले हैं। बाद में आसपास के लोगों का आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया है।

calender
02 July 2022, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो