दिल्ली में 24 घंटे में बढ़े 26% कोरोना के मामले

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है। पिछले कई दिनों से लगातार मामले में इजाफे का दौर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 632 मामले सामने आए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है। पिछले कई दिनों से लगातार मामले में इजाफे का दौर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 632 मामले सामने आए हैं। 18 अप्रैल को राजधानी में कोरोना के 501 मामले दर्ज हुए थे। इस तरह से दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना केस लगभग 26 फीसदी बढ़ गए हैं जो एक चिंताजनक स्थिति है।

इसके अलावा संक्रमण दर भी दिल्ली के लिए चिंताजनक है। पिछले दिनों में ही तीन गुना तक की बढ़ोतरी देखने को मिल गई है। राहत सिर्फ इस बात की है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है और 414 लोग ठीक भी हुए हैं। दूसरी राहत की बात ये भी है कि अस्पताल में मरीजों की संख्या फिलहाल नहीं बढ़ रही है।

बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि पूरे दिल्ली-एनसीआर में कोरोना मामलों में तेजी आई है। चिंतावाली बात ये है कि अब बच्चे भी तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद के स्कूलों में कई बच्चे पॉजिटिव निकल चुके हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से स्कूलों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। एक भी कोरोना केस मिलने पर स्कूल की उस विंग को बंद करने का आदेश है।

calender
20 April 2022, 07:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो