score Card

फिर लौटा कोरोना का कहर! इंदौर में 1 महिला की मौत से मचा हड़कंप, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसे पहले से किडनी की बीमारी थी.दूसरा मरीज देवास का युवक है, जिसकी हालत ठीक है और वह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दस्तक दी है. लंबे समय बाद शहर में कोविड के दो नए मामले सामने आए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि एक युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.

इस नए संक्रमण के बाद स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है और कांटेक्ट ट्रेसिंग समेत जरूरी कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने नागरिकों से घबराने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की अपील की है.

मृतक महिला को थी किडनी की बीमारी

अरबिंदो अस्पताल के डॉ. मोहक भंडारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला को पहले से किडनी की गंभीर बीमारी थी. 'मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई,' उन्होंने बताया.

युवक की हालत स्थिर, चल रहा इलाज

दूसरा मरीज देवास निवासी एक युवक है, जिसे इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है और उसे लगातार निगरानी में रखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कांटेक्ट ट्रेसिंग

जैसे ही दोनों मामलों की पुष्टि हुई, इंदौर के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) ने देवास जिले के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया. कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और संक्रमितों के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं.

स्थिति नियंत्रण में, घबराएं नहीं

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि, "मृतक महिला को किडनी की पुरानी बीमारी थी और उनका मल्टी-ऑर्गन फेल्योर हुआ. युवक की स्थिति फिलहाल ठीक है. उनके परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.' कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की कि घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने तेज की कार्रवाई

मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि देवास से समन्वय कर कांटेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें संक्रमित युवक के परिवार और संपर्कों तक पहुंच रही हैं, ताकि संक्रमण की श्रृंखला को समय रहते तोड़ा जा सके.

कोरोना के मामलों से बढ़ी सतर्कता

हालांकि इंदौर में कोविड का यह नया मामला फिलहाल नियंत्रण में बताया जा रहा है, लेकिन इससे यह संकेत जरूर मिला है कि वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सतर्क रहना जरूरी है.

calender
22 April 2025, 06:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag