अजमेर जिले में देहात भाजपा निकालेगी 10 अगस्त को तिरंगा यात्रा

राजस्थान में अजमेर देहात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में जिले में दस अगसत को पुष्कर से विजयनगर तक “तिरंगा यात्रा” निकालेगी।

राजस्थान में अजमेर देहात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत हर घर तिरंगा अभियान के क्रम में जिले में दस अगसत को पुष्कर से विजयनगर तक “तिरंगा यात्रा” निकालेगी।

अजमेर देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि सेवानिवृत्त सैनिकों का सम्मान भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को देश के बंटवारे का दंश झेलने वाले परिवारों की याद में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का भी आयोजन करेगा।

इस मौके पर तिरंगा के साथ मौन जुलूस का आयोजन किया जाएगा। भूतड़ा ने कहा कि संगठन स्तर के इन सभी आयोजनों के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

calender
06 August 2022, 05:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो