बिलावल की बदतमीजी पर देशभर में गुस्सा, हरिद्वार के वकील ने भेजा कानूनी नोटिस

हरिद्वार के एक अधिवक्ता ने पीएम मोदी पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस जारी किया है। 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देने पर बिलावल भुट्टों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

हरिद्वार के एक अधिवक्ता ने पीएम मोदी पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कानूनी नोटिस जारी किया है। 15 दिनों के भीतर नोटिस का जवाब नहीं देने पर बिलावल भुट्टों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। बिलावल भुट्टो के बयान को लेकर पूरे देश में काफी गुस्सा है। इस मामले को लेकर अब हरिद्वार के वकील अरुण भदौरिया ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही 15 दिनों में नोटिस का जवाब न देने पर भुट्टो के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है।

कनखल के रहने वाले वकील अरुण भदौरिया ने कहा कि बिलावल भुट्टो के बयान से देश के लोगों में काफी आक्रोश है। अरूण भदौरिया ने नोटिस में कहा कि भारत ने कभी भी पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री या मंत्री के लिए अपशब्द नहीं कह हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान हमेशा से मनगढ़ंत आरोप लगाता रहा है।

अरूण भदौरिया ने कहा कि भारत पर जितना हक हिंदुओं का है उतना ही मुस्लिमों कर भी है। पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक उन्माद भड़काने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि अगर भुट्टो नोटिस का जवाब नहीं देते है तो उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अदालत में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

calender
20 December 2022, 08:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो