"शादी की ड्रेस पहनकर दंपति ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- '75 हजार रुपये छोड़े हैं'"
नागपुर में एक दंपति ने शादी की 26वीं सालगिरह पर रिश्तेदारों के साथ पार्टी की और उसी रात शादी की ड्रेस पहनकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें '75 हजार रुपये' का जिक्र है। लेकिन ये पैसे कहां हैं, किसी को नहीं पता। क्या थी इस खौफनाक कदम की वजह? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें।
Maharastra: महाराष्ट्र के नागपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां रहने वाले एक दंपति ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह पर परिवार और दोस्तों के साथ खुशी मनाने के बाद आत्महत्या कर ली।
48 वर्षीय जेरील डासमोन ऑस्कर मॉनक्रीफ और उनकी 45 वर्षीय पत्नी एनी जेरील मॉनक्रीफ ने 26 साल पुरानी शादी की ड्रेस पहनकर सुसाइड किया। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी छोड़ा।
दो दिन तक चली सालगिरह की पार्टी
मार्टिन नगर निवासी जेरील और एनी ने अपनी 26वीं सालगिरह पर रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए दो दिन तक पार्टी रखी थी। घर में खुशियों का माहौल था। मंगलवार रात रिश्तेदार और दोस्त खाना खाकर घर चले गए। इसके बाद जेरील और एनी अपने कमरे में गए।
पहले पत्नी ने लगाई फांसी, फिर पति ने किया आत्महत्या
कमरे में सबसे पहले एनी ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद जेरील ने एनी के शव को उतारा, फूल चढ़ाए और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि एनी का शव फंदे पर लटका मिला जबकि जेरील का शव पलंग पर पड़ा था।
शादी के बाद भी नहीं मिली संतान, बेरोजगारी से थे परेशान
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, शादी के 26 साल बाद भी दंपति को संतान का सुख नहीं मिला था। इस वजह से दोनों बेहद दुखी रहते थे। इसके साथ ही जेरील की नौकरी भी चली गई थी। वह पहले एक होटल में रसोइया का काम करते थे, लेकिन पिछले चार साल से बेरोजगार थे। उन्होंने नई नौकरी के लिए काफी कोशिशें कीं, लेकिन कोई काम नहीं मिला।
सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, रिश्तेदारों को भेजा
आत्महत्या करने से पहले दंपति ने एक वीडियो बनाया और इसे व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया। उन्होंने कुछ रिश्तेदारों को भी वीडियो भेजा। सुबह जब रिश्तेदारों ने वीडियो देखा तो उनके होश उड़ गए। वे तुरंत जेरील और एनी के घर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
75 हजार रुपये छोड़े अंतिम संस्कार के लिए
पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट और वीडियो मिला। हालांकि, नोट में आत्महत्या की वजह साफ तौर पर नहीं बताई गई। इसमें लिखा गया कि उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार रुपये छोड़े हैं। लेकिन यह नहीं बताया कि पैसे कहां रखे हैं।
रिश्तेदारों के लिए बड़ा सवाल बना 'पैसे कहां हैं'
दंपति ने अपनी मौत के बाद भी रिश्तेदारों को एक बड़ा सवाल दे दिया है। सभी हैरान हैं कि जिनकी आर्थिक स्थिति खराब थी, उन्होंने 75 हजार रुपये कहां से रखे होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।