गाय हमारी माता है... लेकिन उसी 'मां' के साथ ऐसी क्रूरता, जिसे देख दहल उठेगा दिल

जैसलमेर के बस्सी गांव के पास जंगल में गाय के साथ क्रूरता सामने आई है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके साथ ही, ग्रामीणों में भी रोष हैं. बजरंग दल के विक्रम दर्जी ने भी इस बर्बरता पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है.

राजस्थान के जैसलमेर में बस्सी गांव के पास जंगल में गाय की पूंछ काटने की घटना सामने आई है. इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. गाय मालिक गोरी शंकर पुनिया ने लाठी पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी. 

चरवाहों ने दी घटना की जानकारी

धोलिया गांव के निवासी गोरी शंकर पुनिया ने बताया कि उनकी गाय जंगल में चरने के लिए जाती है. रविवार शाम को बकरी चरवाहों ने जानकारी दी कि उनकी गाय की पूंछ कटी हुई है. यह खबर सुनते ही परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. 

घायल गाय का उपचार

गाय को मौके से कब्जे में लेने के बाद गाड़ी में डालकर घर लाया गया. पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल गाय का प्राथमिक उपचार करवाया गया. इस घटना को लेकर लाठी पुलिस को सूचित किया गया है.

गौवंश के प्रति बर्बरता पर रोष

बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख विक्रम दर्जी ने कहा कि हिंदू धर्म में गौवंश को देवी-देवताओं का दर्जा दिया गया है. इसके बावजूद, कुछ असामाजिक तत्व गौवंश के साथ बर्बरता करने से नहीं हिचकिचाते. उन्होंने मांग की कि इस प्रकार की घटनाओं में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा से ना हो.

calender
15 January 2025, 06:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो