बदमाशों में इतना खौफ पैदा करो की सायरन सुनते ही कांप उठे बदमाश : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय गौतमबुद्ध नगर दौरे के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी कई बार बैठक ली। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को कई नसीहत और निर्देश भी जारी किए।

नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय गौतमबुद्ध नगर दौरे के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भी कई बार बैठक ली। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों को कई नसीहत और निर्देश भी जारी किए। जिसमें सबसे अहम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस के साथ हुई बैठक को माना जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस के साथ ही बैठक में जाते-जाते एक बड़ी नसीहत देकर गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कहा था कि उत्तर प्रदेश में पुलिस का इतना ज्यादा खौफ होना चाहिए कि पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनते ही अपराधी में भय पैदा हो जाए। अपराधी पुलिस के नाम से ही अपराध छोड़ने पर मजबूर हो जाए। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अब पूरे देश के लिए मॉडल बन चुकी है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सामने भी कर चुके हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ाने के चक्कर में है।

calender
13 September 2022, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो