नोएडा में मथुरा से आकर करते थे मोबाइल लूट, पुलिस की मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
UP Crime: नोएडा में मोबाइल लूट करने वाले मथुरा के गैंग पर पुलिस ने कार्रवाई की. सेक्टर 126 थाना पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया. पुलिस का शक है कि यह गैंग नोएडा से लूटे गए मोबाइल मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में बेचता था.
UP Crime: नोएडा में मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले मथुरा के एक गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. सेक्टर 126 थाना पुलिस की एक कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस को शक है कि यह गैंग नोएडा से लूटे गए मोबाइल मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में बेचता था.
एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र के अनुसार, घायल बदमाश ने पूछताछ में लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस का मानना है कि इस गैंग का एक पूरा नेटवर्क काम करता है, जो लूट से लेकर मोबाइल बेचने तक जुड़ा हुआ है.
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
सेक्टर 126 पुलिस गंदा नाला के पास वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान, एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया. बदमाशों ने पुलिस बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश की. पीछा करने पर मोटरसाइकिल फिसल गई. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
एक खोखा कारतूस बरामद
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान यशवंत पुत्र बलबीर निवासी ग्राम नंगला सपेरा, राधा कुंड, थाना गोवर्धन, जिला मथुरा के रूप में की. बदमाश की उम्र करीब 22 वर्ष है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल, .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की.
अन्य साथियों की तलाश जारी
बदमाश का साथी झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने इलाके में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही इस मामले में आगे की जांच जारी है.
अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी पुलिस
पूछताछ में बदमाश ने बताया कि 19 दिसंबर को उसने अपने साथी के साथ सेक्टर 94 के पास एक व्यक्ति से मोबाइल लूटा था. पुलिस का मानना है कि इस गैंग का एक पूरा सिस्टम है, जो लूटे गए मोबाइल बेचने में शामिल है. पुलिस अब बदमाश के आपराधिक इतिहास और उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है.