कुल्हाड़ी से काटा, कार से रौंदा, लव मैरिज का समझौता कराने गए दोस्त को परिवार वालों ने बेरहमी से मारा

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं से एक हैरान कर देने वाला मामला समें आया है.यहां एक युवक दोस्त की लव मैरिज से नाराज परिजनों को समझाने पहुंचा था लेकिन दोस्त के परिजनों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से हमला किए जाने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां  दो परिवारों के बीच लव मैरिज को लेकर विवाद छिड़ गया था. ऐसे में एक दोस्त परिवार के लोगों के बीच समझौता कराने के लिए पहुंचा था. इस दौरान समझौता कराने पहुंचे युवक को लव मौरिज से नाराज लोगों ने कुल्हाड़ी से काट कर मौत के घाट उतार डाला. जिस युवक को परिवार के लोगों ने कुल्हाड़ी से काटा वो उनके ही बेटे का दोस्त था. इसके बाद भी जब लोगों का गुस्सा नहीं थमा तो लोगों ने उसे  कुल्हाड़ी से काटने के बाद कार से रौंद डाला. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब युवक पूरे दिन घर से बाहर रहने के बाद शाम तक वापस नहीं लौटा, तो उसके परिवार में चिंता बढ़ गई. उन्होंने उसे फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं लगा. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसके दोस्तों से संपर्क करना शुरू किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. 

एक ऐसे दोस्त से भी संपर्क किया गया, जिसके घर युवक समझौता कराने के लिए गया था. इस दोस्त ने फोन पर यह कहकर बात बंद कर दी कि वह गहरी नींद में सो रहा था. जब कोई और जानकारी नहीं मिली और उसकी तलाश में सफलता नहीं मिली, तो मृतक के बड़े भाई ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई.

हत्या के बाद खेत में फेंकी लाश

मिली जानकारी के अनुसार,  घटना सुरजगढ़ के दोबड़ा गावं में हुई. वहीं हत्या के मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक की लाश एक खेत में मिली. ऐसे में युवक की लाश खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. पुलिस के अनुसार, जिस युवक की खेत में लाश मिली है. उसकी पहचान सतीश उर्फ तनेश के रुप में हुई है जो लोहारू का रहने वाला है. वहीं युवक की लाश के पास से कुल्हाड़ी और बाइक मिली और कार के टायरों के निशान भी मिले.

जानें क्या है मामला?

मृतक युवक करीब 5 बजे अपने दो दोस्त प्रीतम चौधरी और कार्तिक के साथ था. मिली जानकारी के अनुसार, प्रीतम ने लव मैरिज की थी जिससे घर के लोग नाराज थे और उसे घर से बाहर निकाल दिया था. वहीं प्रीमत अपने दोस्तों के साथ संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए घर पहुंचा जहां उन पर हमला किया गया.

तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर भागे लेकिन सतीश वहीं गिर पड़ा और प्रीमत के घरवालों ने उसे बेरहमी से पीट दिया. यहां तक की गुस्से में उसके ऊपर कुल्हाड़ी हमला कर दिया. वहीं वारदात के बाद प्रीमत के घर के लोग फरारा हैं. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

calender
09 November 2024, 10:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो