Cyclone Michaung In Andhra Pradesh: चक्रवात मिचौंग के कारण इस समय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मुसलाधार बारिश हो रही है. चक्रवात ने तमिलनाडु में भारी तबाई मची हुई है. यहां भारी बारिश से चेन्नई हवाई अड्डे का रनवे जलमग्न हो गया है. वहीं पल्लीकरनई के बाढ़ आने के कारण सड़कों पर पानी भर गया हैं पानी का बहान इतना तेज है कि यहां कई कारें बह गई.
आंध्र प्रदेश के जिला अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि चक्रवात मिचौंग के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की आशंका है, जिससे पूरे क्षेत्र में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
अब तक, भारतीय सेना ने तमिलनाडु में चेन्नई के मुगलिवक्कम और मनापक्कम इलाकों में बाढ़ के बाद 300 नागरिकों को बचाया है और उनकी सुरक्षा में सहायता की है. भारतीय सेना का कहना है कि नावों, बाढ़ राहत भंडारों और वाहनों सहित आवश्यक संसाधनों से लैस 135 कर्मियों ने सहायता और बचाव प्रदान किया. First Updated : Monday, 04 December 2023