दलाई लामा की जान को खतरा, बोध गया दौरे के वक्त पीछा कर रही थी चीनी जासूस, पुलिस ने जारी किया स्कैच
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सिक्योरिटी को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया है। दरअसल, बिहार के बोधगया जिले में दलाई लामा की जान को खतरा बताया जा रहा है। खुफिया सूचनाओं के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की सिक्योरिटी को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया है। दरअसल, बिहार के बोधगया जिले में दलाई लामा की जान को खतरा बताया जा रहा है। खुफिया सूचनाओं के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि चीन की नापाक हरकत एक बार फिर सामने आई है। ख़ुफ़िया विभाग के मुताबिक दलाई लामा की निगरानी करने के लिए चीन से एक महिला जासूस आई है, जो कि बोधगया में भिक्षु बनकर घूम रही है। बताया जा रहा है कि ये चीनी महिला पिछले 2 सालों से देश के अलग-अलग हिस्सों में रह रही है। इस महिला पर जासूस होने का शक है, जिसके चलते अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा महिला की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने जारी किया स्कैच
जानकारी के मुताबिक संदिग्ध महिला का नाम सांग जियालोन है। उसने भिक्षु का रूप धारण कर रखा है। बताया जा रहा है कि चीनी महिला के सिर पर बेहद छोटे-छोटे बाल हैं और वह दुबली-पतली है। वहीं अब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा स्कैच जारी कर चीनी महिला की खोज की जा रही है।
गौरतलब है कि दलाई लामा अभी एक महीने के बोधगया प्रवास पर है। यहां गुरुवार से उनका टीचिंग प्रोग्राम शुरू हुआ। इसमें देश-विदेश से 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे। इस भीड़ में एक चीनी महिला जासूस के होने की भी आशंका जताई गई है। इसी चीनी महिला से उनकी जान को खतरा बताया जा रहा है। इसे देखते हुए गया में हाई अलर्ट जारी किया गया है।