योगी सरकार 2.0 के 100 दिन

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन सोमवार को पूरे हो गए हैं। सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 100 दिन के काम का

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन सोमवार को पूरे हो गए हैं। सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 100 दिन के काम का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इसके लिए एक बुकलेट जारी कर सरकार की उपलब्‍ध‍ियों को सबके सामने पेश किया गया। इन 100 दिनों में योगी सरकार की ओर से लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इन 100 दिनों में योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में फ्री राशन के फैसले के बाद राज्य में निवेश लाने के लिए पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया।

बता दें कि सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने एक और बड़ा कदम उठाया था। सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की थी। सरकार गठन के बाद 100 दिनों, 6 महीन, 1 साल, 2 साल और 5 साल की कार्ययोजना तय की गई हैं। अब एक नजर डालते हैं इन 100 दिनों में यूपी की योगी सरकार के महत्वपूर्ण फैसले पर। यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही 100 दिन, 6 महीने और पांच वर्ष का लक्ष्य तय किया गया था वहीं सरकार ने गन्ना किसानों का एक लाख 74 हज़ार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य भुगतान किया।

योगी सरकार ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3 का आयोजन जिसमें 80 हज़ार से ज्यादा का निवेश हुआ। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश भर में लोन मेलों का आयोजन किया गया। 100 दिन के अंदर 10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया गया। योगी सरकार ने 100 दिन के अंदर अपराधियों और माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त की। धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए, जिनमें से 17,816 लाउडस्पीकर स्कूल में दिए गए। योगी सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों और 76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया।

महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए योगी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर और मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की। योगी सरकार ने युवा शक्ति को मजबूत किया और छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। 100 दिन के अंदर पांच नए हवाई अड्डों के संचालन और प्रबंधन के संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच MoU साइन किया। सरकार के 100 दिन पूरे होने के इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर बड़ी समस्‍या थी।

यूपी के सामने पहचान का संकट था। केंद्र की लाभकारी योजनाओं को लागू करने में प्रदेश सरकार रूच‍ि नहीं लेती थी मगर 2017 के बाद इसमें बदलाव हुआ। आज प्रदेश में केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ मुहैया हो रहा है। प्रदेश में गुडों-माफि‍या के खिलाफ व्‍यापक अभ‍ियान चलाया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से अब तक 844 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से ढहाया गया है। पॉस्‍को एक्‍ट के तहत 2273 अपराध‍ियों पर कार्रवाई की गई है। 68,784 अनध‍िकृत कब्‍जे और 76,196 अनध‍िकृत पार्क‍िंग को मुक्‍त कराया गया है।

74,385 लाउडस्‍पीकर्स को धार्म‍िक स्‍थलों से हटाया गया है ताकि लोगों को ध्वनि प्रदूषण से राहत मिल सके। वहीं, प्रदेश स्‍तर पर 50 माफि‍या और जिला स्‍तर पर 12 माफ‍िया पर कठोर कार्रवाई की गई है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में ये सब काम बिना किसी शोर-शराबे के हुए ये सरकार के प्रति जनविश्वास का प्रतीक है समाज के हर तबके ने सरकार का साथ दिया है।

calender
04 July 2022, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो