जानलेवा ठंड :UP के इन दो जिलों में आठवीं तक के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी

बदायूं और बिजनौर में कक्षा 1से आठवीं तक के स्कूलों को 28 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सर्दी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तापमान गिरने के साथ ही ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं कोहरे की चादर भी पैर पसारने लगी है। घने कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए यूपी के दो जिलों में कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 28 दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि बिजनौर डीएम उमेश मिश्रा ने ठंड और शीतलहर के चलते नर्सरी से लेकर कक्षा आंठवी तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा नौ से 12वीं तक की सभी कक्षाओं का समय सुबह 10 से तीन बजे तक संचालित करने का आदेश दिया गया है। वहीं बदायूं डीएम ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिले के बेसिक स्कलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। साथ ही 9वीं से 12वीं तक की सभी कक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से किया गया है।

बदायूं और बिजनौर में बंद स्कूल

आपको बता दें कि बदायूं और बिजनौर में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को 28 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन के इस फैसले से छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अचानक सर्दी बढ़ने के कारण बच्चों को सुबह ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा था। इससे पेरेट्स भी काफी परेशान थे। लेकिन अब प्रशासन के स्कूल बंद करने के फैसले से अभिभवाकों को काफी राहत मिली है। 

Topics

calender
26 December 2022, 10:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो