नाचते-नाचते अचानक हुई मौत, 'इक दिन मर जाऊं' गाने पर थिरक रहा था सरकारी शिक्षक

राजस्थान के किशनगढ़ रेनवाल तहसील इलाके के भैंसलाना गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर मिल रही है. जहां पारिवारिक समारोह में शामिल होने आए एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई है. मिली जानकारी अनुसार पारिवारिक कार्यक्रम में एक व्यक्ति मजे में डांस कर रहा था. इस दौरान अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आने से उसका जीवन पल भर में खत्म हो गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Viral: सोशल मीडिया पर प्रत्येक दिन कई तरह के अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज में हमेशा देखा जाता है कि कैसे डांस करते हुए लोगों की मौत हो जा रही है. इसके बाद कई लोग अपनी चिंता जता रहे हैं. मगर डांस करते हुए हार्ट अटैक की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. बल्कि हर दिन मौत के मुंह में जाने वाले की संख्या बढ़ती ही जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स किसी गाने पर थिरक रहा है, इसी दौरान अचानक उसे साइलेंट हार्ट अटैक आता है. और देखते ही देखते वह डांस फ्लोर पर गिर जाता है, जिसके बाद वह फिर उठ नहीं पाता.

नाचते-नाचते आया हार्ट अटैक

ये पूरा मामला राजस्थान के जयपुर का बताया जा रहा है. जहां अपने बड़े भाई के रिटायरमेंट की खुशी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस दौरान परिवार के लोग एक साथ इकट्ठे होते हैं. और बैकग्राउंड में "इन दिन मर जाऊं ली गाना बज रहा होता है. वहीं जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा रहा है कि खुशी में वह शख्स कितना आनंद लेकर नाच रहा है. इसी दौरान अचानक वह हार्ट अटैक आने से मौत के मुंह में चला जाता है.

मौत का अनोखा मंजर हुआ वायरल

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य रुप से सरकारी शिक्षक मन्नालाल जब नहीं उठे तो वहां खड़े लोग चिंता में पड़ गए. जिसके बाद आनन-फानन में मन्नालाल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मरा हुआ साबित कर दिया. मन्नालाल सरकारी शिक्षक थे और भाई के रिटायरमेंट पर घर में ही सत्संग करवा कर नाच रहे थे. वह छुट्टी लेकर अपने गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और लोग इस वीडियो को देखकर परेशान हो रहे हैं.

calender
04 August 2024, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो