चार दिसंबर का दिन कूड़े के पहाड़ का कलंक मिटाने का दिन हैः आप

दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की एमसीडी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय आप के एमसीडी चुनाव के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर दिल्ली में कूड़े का पहाड़ बनाने का आरोप लगाया।

नई दिल्ली। दिल्ली में एमसीडी चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी की एमसीडी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय आप के एमसीडी चुनाव के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर दिल्ली में कूड़े का पहाड़ बनाने का आरोप लगाया।

गोपाल राय ने कहा कि आज बहुप्रतीक्षीत एमसीडी चुनाव की घोषणा हुई है, भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया कि चुनाव न हो लेकिन हम कोर्ट और चुनाव आयोग के शुक्र गुज़ार हैं कि आखिरकार घोषणा हुई। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग मई से ही इंतज़ार कर रहे थे और आज बहुत ख़ुश हैं क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा है।

गोपाल राय ने कहा कि तीन-तीन बार मौक़ा मिलने के बावजूद भी कूड़े का समाधान नहीं हो पाया है। दिल्ली के लोगों को एमसीडी को कूड़े की पहचान का तोहफ़ा दिया। उन्होंने कहा कि जो दिल्ली कभी इंडिया गेट और क़ुतुबमीनार के नाम से जानी जाती थी, वो आज कूड़े के पहाड़ों की वजह से बदनाम हो रही है। गोपाल राय ने कहा कि कूड़े के पहाड़ों के कलंक का नाम हटाने का दिन है चार दिसंबर।

वहीं दुर्गेश पाठक ने भी एमसीडी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को कूड़ा साफ़ करने के लिए 15 साल मिले थे, लेकिन बीजेपी ने दिल्ली को 3 कूड़े के पहाड़ दे दिए। ये तो और भी कूड़े के पहाड़ बनाने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि एक तरफ आप इन्हें देखें और एक तरफ सीएम केजरीवाल को। लोगों ने अरविंद केजरीवाल को मौक़ा दिया तो स्कूल, अस्पताल, पानी-बिजली, तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा देने पर काम किया।

दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मई में चुनाव होते तो जितनी सीटें मिलतीं उससे ज़्यादा अब मिलेंगी। इस बार का एमसीडी चुनाव बीजेपी और दिल्ली की जनता के बीच होगा। उन्होंने दावा किया कि आप को 250 में से 230 सीटों पर जीत मिलेगी।

calender
04 November 2022, 08:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो