Delhi: ट्रैफिक चेकिंग के दौरान बाइक से 499 जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी मौके से फरार

दिल्ली के पश्चिमी जिले की यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बाइक से 499 कारतूस बरामद किए हैं. मामला तब संज्ञाान में आया जब पुलिस ने बाइक चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक वहां फरार होने लगा. इससे पहले कि पुलिस उसे पकड़ती, चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के दौरान कारतूस बरामद किया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपित का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

calender

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है. दरअसल पंजाबी बाग सर्केल में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जांच के लिए एक बाइक चालक को रोका. बाइक रोकते ही चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया लेकिन आरोपी फरार हो गया. जब बाइक की जांच की गई तो उस पर डिब्बे रखे हुए थे. डिब्बे खोलकर देखते पुलिसकर्मी को होश उड़ गए. डिब्बों में 499 कारतूस रखे हुए थे. 

अब इस मामले में मोती नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस बाइक और सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान करने के अलावा उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है. इस मामले में एडिशनल सीपी ट्रैफिक जोन-2 ने कहा कि  वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी इलाके में वाहनों की जांच कर रहे थे. शक होने पर उन्होंने एक बाइक सवार युवक को रोका.

ट्रैफिक चेकिंग में बरामद हुए 499 कारतूस

आगे उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही युवक घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगाय. पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया तो आरोपी वह जाम में फंस गया. खुद को फंसता देखा आरोपी बाइक छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस कर्मियों ने जब बाइक में बंधे बैग की तलाशी ली तो उससे दस डिब्बे बरामद हुए.

आरोपी मौके से हुआ फरार

पुलिस कर्मियों ने डिब्बों की फोटो ली व वीडियो भी बनाया. इस दौरान जब डिब्बों को खोलकर देखा तो उससे 499 कारतूस बरामद हुए. इसके बाद कारतूस व बाइक को जब्त कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बाइक चोरी की है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक पर सवार होकर आने व बाइक को सड़क पर छोड़कर भागने के रूट का पता लगाकर आरोपी की पहचान करने में जुटी है. First Updated : Monday, 09 September 2024