Delhi: सरकारी स्कूलों का सच जानने पहुंचे आप और बीजेपी नेता, छिड़ी जुबानी जंग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरभ भाटिया ने आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को चुनौती देते हुए देते हुए स्कूलों की रियलिटी चेक करने बुलाया। जब रियलिटी चेक करने दोनो नेता मौके पर पहुंचे तो आपसी बहस छिड़ गई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। इस बीच नेताओं के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों को लेकर भाजपा प्रवक्ता गौरभ भाटिया ने आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को चुनौती देते हुए देते हुए स्कूलों की रियलिटी चेक करने बुलाया। जब रियलिटी चेक करने दोनो नेता मौके पर पहुंचे तो आपसी बहस छिड़ गई। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। इस बीच नेताओं के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की।

समर्थकों की नारेबाजी के बाद गौरभ भाटिया अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। इस घटना पर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि जैसा वादा किया था, 11 बजे आप प्रवक्ता से 500 नए स्कूलों की सूची लेने कौटिल्य विद्यालय पहुंचा, लेकिन बार-बार नए स्कूलों की लिस्ट मांगने पर भी उन्होंने लिस्ट नहीं दी। गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि उन्होंने दो पुराने स्कूलों को नया स्कूल बता दिया। उन्होंने आप पर कई आरोप लगाए।

गौराभ भाटिया पर पलटवार करते हुए आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गौरव भाटिया ने चुनौती दी थी कि हम दोनों साथ में चलकर 500 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे, लेकिन वे दो स्कूल देखकर भाग गए। दरअसल, ये पूरा मामला दिल्ली में नए स्कूलों को लेकर है।

भाजपा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था। इस पर बीजेपी ने दावा किया कि आप ने एक भी नए स्कूल नहीं बनाए। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ पुराने स्कूलों में नए कमरे बनाकर नए स्कूल बनाने का दावा कर रही है।

calender
31 August 2022, 06:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो