Delhi: पीएम मोदी के खिलाफ AAP 30 मार्च को 11 भाषाओं में जारी करेंगी पोस्टर

आम आदमी पार्टी 30 मार्च को देशभर में 11 भाषाओं में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर प्रदर्शित करेगी। इस बात की आप के राज्य संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को दी।

calender

दिल्ली की राजनीति में इन दिनों पोस्टर पर विवाद जारी है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ पूरे शहर में पोस्टर चिपका रहे हैं। इसी संबंध में अब आम आदमी पार्टी 30 मार्च को देशभर में 11 भाषाओं में पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर प्रदर्शित करेगी। इस बात की आप के राज्य संयोजक गोपाल राय ने मंगलवार को दी। यह पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, पंजाबी, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बांग्ला, गुजराती, उर्दू और तेलुगु भाषाओं में जारी किए जाएंगे।

मंगलवार को गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) 30 मार्च को देश भर के राज्यों में पोस्टर प्रदर्शित करेगी। पार्टी की सभी राज्य इकाइयों को अपने-अपने राज्यों में पोस्टर चिपकाने के लिए कहा गया है। यह पोस्टर 11 अलग-अलग भाषाओं में छपे हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह के घटनाक्रम आज पूरे देश में चल रहे है, जिस तरह से गैर संवैधानिक तरह से विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। गोपाल राय ने कहा, "आम आदमी से जुड़े मुद्दों को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह से अडानी के मामले में केंद्र कन्नी काटने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे में विपक्ष में ही नहीं बल्कि देश के लोगों के मन में भी यह सवाल उठने लगा है की अगर ऐसी ही स्थितियां रही तो भारत खतरे की तरफ जा रहा है।"

गोपाल राय ने कहा कि आज ज़मीनी तौर पर भी यह देखा गया है कि लोगों में भाजपा की सरकार के खिलाफ एकीकरण की भावना उठने लगी है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सीबीआई और ईडी आज पिंजरे में कैद पंछी के समान है। जिनका काम केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे चलाकर जेल के अंदर बंद करने तक सीमित रह गया है।' उन्होंने दावा किया कि 'केंद्र सरकार देश के अंदर न्यायपालिका को मुट्ठी में करने की साज़िश कर रही है।'

गोपाल राय ने कहा कि "जैसी परिस्थितियां देश में बनी हुई हैं उसको लेकर 23 मार्च को जंतर मंतर पर सभा के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने पूरे देश के अंदर मोदी हटाओए देश बचाओ के नारे के साथ एक नए अभियान को शुरू किया और अब उसी अभियान के अगले चरण में आगामी 30 मार्च को मोदी हटाओ और देश बचाओ के नारे के पोस्टर को 11 भाषाओं में पूरे देश में लगाए जाएंगे।"

बता दें कि पिछले हफ्ते, मोदी हटाओ, देश बचाओ वाले पोस्टर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की दीवारों और बिजली के खंभों पर दिखाई दिए थे, इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था और कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद भाजपा ने भी दिल्ली में केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ के पोस्टर चिपकाए थे। First Updated : Tuesday, 28 March 2023