Delhi: स्कूल में बम की सूचना के बाद हड़कंप, मौके पर पहुंची बॉम्ब स्काड

दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सोमवार को बम होने की सूचना एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मंच गया। बम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और बॉम्ब स्कॉड ने स्कूल खाली कराया। इसके बाद पूरे स्कूल में तालाशी अभियान चलाया गया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सोमवार को बम होने की सूचना एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद स्कूल में हड़कंप मंच गया। बम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और बॉम्ब स्कॉड ने स्कूल खाली कराया। इसके बाद पूरे स्कूल में तालाशी अभियान चलाया गया।

पुलिस ने बताया कि स्कूल की अधिकारिक ई-मेल आईडी पर सोमवार दोपहर 1ः19 बजे एक मेल आया था कि विद्यालय परिसर में बम है। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद स्कूल को तुरंत खाली कराया गया और स्कूल परिसर की तलाशी ली गई।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान कोई बम नहीं मिला है। इस बीच पुलिस साइबर सेल की मदद से धमकी भरा मेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है। मामले की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। पुलिस ने कहा कि स्कूल में कोई बम नहीं है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

calender
28 November 2022, 04:59 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो