दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अगले हफ्ते, जानें कब होगा मतदान

Delhi Assembly Election Dates: दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा. मतदान 12 से 14 फरवरी के बीच होने की उम्मीद है और परिणाम 17 फरवरी तक घोषित किए जा सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल के समापन से पहले यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे नई विधानसभा का गठन संभव होगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Delhi Assembly Election Dates: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला है. चुनाव आयोग अगले हफ्ते की शुरुआत में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव 12 से 14 फरवरी के बीच हो सकते हैं और नतीजे 17 फरवरी तक घोषित किए जा सकते हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त 18 फरवरी को अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद रिटायर हो रहे हैं, और दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. इस वजह से 23 फरवरी से पहले नई विधानसभा का गठन जरूरी है. चुनाव के बाद 23 फरवरी से पहले नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.

6 जनवरी तक जारी होगी वोटर लिस्ट

चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया है कि 6 जनवरी तक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाए. मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण (स्पेशल समरी रिविजन) पहले ही पूरा हो चुका है. अगर कोई नया मतदाता इस सूची में अपना नाम जुड़वाना चाहता है, तो वह चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के 10 दिन बाद तक नाम दर्ज करवा सकता है. आयोग ने बताया है कि 6 जनवरी तक अंतिम वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

वोटर लिस्ट को लेकर राजनीति गर्माई

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों एक-दूसरे पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में 5000 नामों को हटाया और 7500 नामों को जोड़ा गया है. उनका कहना है कि इससे चुनाव में 12 प्रतिशत वोट बदल सकते हैं.

इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने जानबूझकर वोटर लिस्ट से कुछ हाई-प्रोफाइल नामों के साथ-साथ आम मतदाताओं के नाम भी हटवाए हैं, ताकि बीजेपी पर आरोप लगाया जा सके.

calender
02 January 2025, 08:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो