Delhi Assembly Elections 2025: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, ग्रेटर कैलाश से इस नेता को मिला टिकट

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की है. इसमें ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को उम्मीदवार बनाया है. शिखा राय AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को चुनौती देंगी. दिल्ली में 5 फरवरी को एक फेज में वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

calender

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस सूची में ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को उम्मीदवार बनाया है. शिखा राय AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज को टक्कर देती नजर आएंगी. इसके अलावा बवाना से रवींद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ और गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को प्रत्याशी बनाया है. 

इसके साथ ही बीजेपी अब तक 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. दो सीटें अपने सहयोगी दलों को दे सकती है. जेडीयू और एलजेपी का एक-एक प्रत्याशी दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. दूसरी लिस्ट में भी 29 सीटों पर प्रत्याशी तय किए गए. तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था. मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया था. अब चौथी लिस्ट में नौ सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक फेज में वोट डाले जाएंगे. वहीं, नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे.

चार जनवरी को आई थी पहली लिस्ट

बीजेपी ने चार जनवरी को 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कम से कम छह दलबदलुओं को टिकट दिया गया था. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट मिला है, जबकि पूर्व पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से सीएम आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी की दूसरी लिस्ट 11 जनवरी को आई थी. इसमें भी 29 नाम थे. दूसरी लिस्ट में पांच महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल थे. वहीं, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया. राज करण खत्री को नरेला और सूर्य प्रकाश खत्री को तिमारपुर से उम्मीदवार बनाया गया. गजेंद्र दराल को मुंडका, बजरंग शुक्ला को किराड़ी, करम सिंह कर्मा को सुल्तानपुर माजरा, करनैल सिंह शकूर बस्ती सीट, तिलक राम गुप्ता त्रिनगर, मनोज कुमार जिंदल सदर बाजार से और सतीश जैन चांदनी चौक से टिकट दिया गया. First Updated : Thursday, 16 January 2025