Delhi Assembly Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की 5 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. इसमें पांच उम्मीदवारों का नाम है. पार्टी ने अब तक 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. आतिशी के खिलाफ अलका लांबा मैदान में हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन में दो दिन शेष बचे हैं. राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार घोषित कर रही हैं. कांग्रेस ने बुधवार आधी रात को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है, इसमें पार्टी ने बवाना से सुरेंद कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधुड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 68 उम्मीदवार घोषित कर दिए है. इससे पहले चार अलग-अलग सूचियों में कुल 63 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. कांग्रेस ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट। pic.twitter.com/73GV2KqPni
— Congress (@INCIndia) January 15, 2025
आतिशी के खिलाफ अलका लांबा मैदान में
इस महीने की शुरुआत में उसने एकमात्र उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें मुख्यमंत्री आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा को मैदान में उतारा गया. गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी.
पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था. वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं. दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी.
शुक्रवार तक नामांकन करने की आखिरी तारीख
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. ऐसे में कांग्रेस दो सीटों पर गुरुवार को लिस्ट जारी कर सकती है. पार्टी दिल्ली की सत्ता से करीब 12 सालों से दूर है और पिछले दो चुनावों में खाता खोलने में भी नाकामयाब रही. इस बार के चुनाव में उसका मुकाबला आप और बीजेपी से है. आम आदमी पार्टी (आप) पिछले 10 सालों से सत्ता में है. आप सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर चुकी है. वहीं बीजेपी की एक और लिस्ट का इंतजार है.