अतुल सुभाष की तरह दिल्ली में एक और सुसाइड मामला, पत्नी से परेशान शख्स ने किया आत्महत्या

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक बेकरी मालिक ने पारिवारिक विवाद और कारोबारी तनाव के बीच आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है जो  "फॉर गॉड्स केक" बेकरी के सह-मालिक थे. जानकारी के मुताबिक, पुनीत वैवाहिक विवाद और व्यापारिक समस्याओं से बेहद परेशान थे इसी वजह से तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक बेकरी मालिक ने पारिवारिक विवाद और कारोबारी तनाव के बीच आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है जो  "फॉर गॉड्स केक" बेकरी के सह-मालिक थे. जानकारी के मुताबिक, पुनीत वैवाहिक विवाद और व्यापारिक समस्याओं से बेहद परेशान थे इसी वजह से तनाव में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.

खुराना के परिवार के अनुसार, वह "अपनी पत्नी से परेशान" थे, जिनसे उन्होंने 2016 में शादी की थी. दंपति फॉर गॉड्स केक बेकरी के सह-मालिक थे, साथ ही वुडबॉक्स कैफे नामक एक अन्य भोजनालय के भी मालिक थे, जो कुछ समय पहले बंद हो गया था.

अपनी पत्नी से परेशान था पुनीत 

पुनीत खुराना ने 2016 में शादी की थी और अपनी पत्नी के साथ बेकरी का व्यवसाय शुरू किया था. इसके अलावा, दोनों "वुडबॉक्स कैफे" नामक एक भोजनालय के भी मालिक थे, जो अब बंद हो चुका है. समय के साथ, उनके रिश्ते में खटास आ गई और मामला तलाक तक पहुंच गया. खुराना के परिवार का आरोप है कि वह अपनी पत्नी के व्यवहार से परेशान थे. तलाक के बाद भी दोनों के बीच बेकरी को लेकर विवाद चल रहा था, जो इस घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है.

आखिरी बातचीत और तनाव  

पुलिस के अनुसार, घटना से पहले पुनीत ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी. उनकी बातचीत बेकरी के कारोबार को लेकर थी. इंडिया टुडे के मुताबिक, पुलिस को एक ऑडियो मिला है जिसमें दंपति को व्यवसाय को लेकर बहस करते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो में पत्नी ने पुनीत पर कई बार उसे और उसके परिवार को अपमानित करने का आरोप लगाया, जबकि पुनीत ने पूछा कि वह उससे क्या चाहती है.  

परिवार का आरोप

पुनीत के परिवार का दावा है कि उनकी पत्नी ने बातचीत को रिकॉर्ड कर अपने रिश्तेदारों को भेज दिया, जिससे तनाव और बढ़ गया. पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.  

वैवाहिक समस्याओं का बढ़ता असर  

यह घटना हाल ही में बेंगलुरु में हुए एक अन्य आत्महत्या के मामले की याद दिलाती है. बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने वैवाहिक समस्याओं और उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.  

calender
01 January 2025, 04:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो