दिल्ली: IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, UPSC छात्राओं की मौत

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें राजेंद्र नगर स्थित IAS कोचिंग सेटर के बेसमेंट में पानी भर गया है, जिससे एक छात्रा और दो छात्र के फंस गए थे. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोगों के शव बरामद कर लिया गया है.

calender

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें राजेंद्र नगर स्थित IAS कोचिंग सेटर के बेसमेंट में पानी भर गया है, जिससे एक छात्रा और दो छात्र के फंस गए थे. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीन लोगों के शव बरामद कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

दिल्ली राजेंद्र नगर स्थित IAS कोचिंग सेटर के हादसे पर ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्द्धन ने कहा 'शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में यूएसपीसी कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया है, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है'.

आगे उन्होंने बताया कि 'आज शाम भारी बारिश के कारण सड़क पर पानी भर गया. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए. खोज एवं बचाव अभियान जारी है.अभी तक एक छात्रा का शव बरामद किया गया है.'

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'शाम को दिल्ली में भारी बारिश के कारण दुर्घटना की खबर है. राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने की खबर है. दिल्ली अग्निशमन विभाग और एनडीआरएफ मौके पर हैं. दिल्ली के मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां हैं. मैं घटना की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं. घटना कैसे घटी, इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट को आदेश दिया गया है.

3 मिनट के अंदर भर गया पूरा बेसमेंट

मौके पर मौजूद एक छात्र ने बताया कि 7 बजे के करीब लाइब्रेरी बंद होती है. इस दौरान हम लोग करीब 35 बच्चे मौजूद थे. हम लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया. इसी दौरान सभी छात्र बेसमेंट के ऊपर निकल रहे थे लेकिन पानी इतना तेज था कि कुछ छात्र फंस गए और दो 3 मिनट के अंदर पूरा बेसमेंट भर गया. बारिश का पानी काफी गंदा था जिस कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. First Updated : Sunday, 28 July 2024