गैस चेंबर बना दिल्ली, पहली बार गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI

Delhi Pollution: दिल्ली में इस सीजन में पहली बार AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचा है. ऐसे में लोगों को मास्क लगाकर बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. इस बीच दिल्ली भाजपा आम आदमी पार्टी पर शहर को गैस चेंबर बनाने का आरोप लगाती नजर आ रही है.

calender

Delhi Pollution: इस मौसम में पहली बार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 418 पर पहुंच गया. 

वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली भाजपा ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पर सवाल उठाते हुए, कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया है. दिल्ली की हवा में जहरीले कणों की मात्रा बढ़ने से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष रूप से गंभीर असर पड़ सकता है.

वायु गुणवत्ता में गिरावट

बुधवार को सुबह 9 बजे तक दिल्ली का AQI 366 के स्तर पर था, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, लेकिन दिन के बढ़ने के साथ यह 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. शहर के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में रिपोर्ट किया. मंगलवार को शाम 4 बजे तक 24 घंटे का औसत AQI 334 दर्ज किया गया था.

पराली जलाने का असर

दिल्ली हर सर्दियों में गंभीर प्रदूषण से जूझती है, क्योंकि ठंडी, भारी हवा में प्रदूषक फंस जाते हैं. पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से पैदा हुए धुएं का दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भारी प्रभाव पड़ता है. इस मौसम में पड़ोसी राज्यों में अवैध रूप से खेतों में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि होती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में इजाफा होता है.

स्कूल बंद करने की मांग

बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र दिल्ली भाजपा ने कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया है. भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि खतरनाक वायु गुणवत्ता को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकारी और निजी दोनों स्कूलों को तत्काल बंद कर देना चाहिए. उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी सवाल उठाए और इसे "गैस चेंबर" में बदलने का आरोप लगाया. First Updated : Wednesday, 13 November 2024