Delhi: सीएम केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट अमित पंघाल से की मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल और कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत से मुलाकात कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी। इस बीच केजरीवाल ने देशभर में खेल के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल और कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत से मुलाकात कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी। इस बीच केजरीवाल ने देशभर में खेल के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा दोनों एथलीटों का सहयोग लिया जाएगा, ताकि नए खिलाड़ी भी उनके अनुभवों से लाभ ले सकें। उन्होंने कहा आप दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हमें आप जैसे एथलीटों पर गर्व है और हम भविष्य में भी आपकी सफलता के लिए कामना करते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने देशभर से प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। यह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिर्फ दिल्ली की ही नहीं है, बल्कि पूरे देश की है। हम एक विश्व स्तरीय खेल संस्थान विकसित करने के लिए देशभर के एथलीटों और विशेषज्ञों के अनुभवों को शामिल करेंगे।

इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूजा गहलोत को उनके अनुरोध पर उनके जीते गए कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य पदक को उन्हें पहनाकर सम्मानित भी किया। अमित और पूजा की इस सफलता पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित किया है और आज देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। हमें गर्व है कि आज पूजा और अमित जैसे एथलीट सर्वोच्च मंच पर पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

देश में अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर बल देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहद गंभीर है और इसके बुनियादी ढांचे के साथ-साथ शिक्षा में भी भारी निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। दिल्ली सरकार ने देशभर से प्रतिभाओं की पहचान करने और उनकी प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है।

calender
31 August 2022, 06:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो