Delhi Crime: पुरानी दुश्मनी को लेकर शख्स ने मारी गोली, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

Delhi Murder: दिल्ली के राज पार्क इलाके से एक मामला सामने आया है। जहां पर आपसी रंजिश के कारण एक शख्स को गोली मार दी।लोगों ने जैसी ही गोली की आवाज सुनी, तो तुरत पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि इन लोगों की दुश्मनी काफी समय पहले से चल रही थी इसी दुश्मनी को लेकर 28 साल के शख्स को आरोपी ने गोली मारी ।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Delhi Murder: दिल्ली के राज पार्क इलाके से एक मामला सामने आया है। जहां पर आपसी रंजिश के कारण एक शख्स को गोली मार दी।लोगों ने जैसी ही गोली की आवाज सुनी, तो तुरत पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि इन लोगों की दुश्मनी काफी समय पहले से चल रही थी इसी दुश्मनी को लेकर 28 साल के शख्स को आरोपी ने गोली मारी ।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक यह मामला 16-17 मार्च का है। जब रवि के साथ दो लोगों का झगड़ा हुआ था। जहां पर दोनों के बीच काफी समय तक बहस चलती रही।जिससे आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने गोली निकाल कर उस शख्स के ऊपर चला दी।

गोली चलाने के बाद शख्स घायल हो गया और लोगों ने उसे किसी पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया ।गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन किया जिससे मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरु कर दी।

एक साल पुरानी थी दुश्मनी

पुलिस अधिकारी ने बताया है कि घायल व्यक्ति ने कहा कि वह ढोलक बजाने के काम करता है साथ ही यह भी कहा कि एक साल पहले आरोपी अरुण से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसका बदला उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर लिया है। जब शक्स ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने देसी कट्टे से गोली चला दी।

आरोपी फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से तुरत फरार हो गय़ा।पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 ( हत्या करने का प्रयास)34 और 54 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पुलिस में दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने दो राउंड फायरिंग की थी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

calender
18 March 2023, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो