Delhi: पालम में एक ही परिवार के 4 सदस्यों का मिला शव, बेटे ने की निर्मम हत्या

राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में एक युवक ने अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतकों में युवक के माता-पिता, बहन और दादी शामिल हैं। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में एक युवक ने अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतकों में युवक के माता-पिता, बहन और दादी शामिल हैं। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।

बता दें कि केशव नाम के युवक ने परिवार के 4 सदस्यों की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। इसके साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस पड़ोसियों से भी घटना को लेकर पुछताछ कर रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी केशव ने अपने परिजनों की हत्या गला काटकर की है।

जानकारी के मुताबिक, केशव ड्रग एडिक्ट है और वह कुछ दिनों पहले ही नशा मुक्ति केंद्र से वापस आया था। वहीं जिस वक्त उसने घटना को अंजाम दिया तब भी वह नशे में ही था। पुलिस का कहना है कि  केशव कथित तौर पर बेरोजगार हैं। बता दें कि मृतकों की पहचान आरोपी की दादी (75), पिता दिनेश, मां दर्शना और बहन उर्वशी (18) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई हैं।

calender
23 November 2022, 11:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो