दिल्ली। दिल्ली में रहने वाले वाल्मिकि समाज के धर्मवीर बोहित ने थाईलैंड में आयोजित हुई मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया। धर्मवीर ने 18 साल की मेहनत के बाद यह उपलब्धि हासिल की है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद दिल्ली आने पर लोगों ने धर्मवीर का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया है। धर्मवीर बोहित ने बताया कि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। वे जिम व ट्रेनिंग देकर ही अपना और अपने परिवार का खर्चा चला रहे है।
उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनका सपना था कि वह भी विश्व में भारत के साथ अपने समाज का नाम रोशन करें। इसके लिए वे पिछले 18 वर्षो से लगातार मेहनत कर थे और आज यह सपना पूरा हो गया है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने परिवार और समाज के लोगों का धन्यवाद किया।
बता दें कि 17 अक्टूबर को थाईलैंड में आयोजित यूनिवर्स चैंपियन शिप का आयोजन हुआ था, इसकी मास्टर कैटेगिरी के फाइनल में श्रीलंका और चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पटखनी देकर गोल्ड मेडल जीता है।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद गुरूवार देर शाम धर्मवीर बोहित दिल्ली पहुंचे। जहां पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। First Updated : Friday, 21 October 2022