दिल्ली चुनाव: महिलाओं पर गंदे कमेंट पर चुनाव आयोग का सख्त बयान, फ्री वादों पर भी बोले सीईसी

Delhi Elections: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मतदान प्रतिशत के आंकड़ों में बदलाव असंभव है. शाम 5 बजे के बाद मतदान बढ़ने की गलत धारणा फैलाई जा रही है.

calender

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान मंगलवार को किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव की घोषणा के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने, वोटिंग प्रतिशत बढ़ने और ईवीएम हैक होने जैसे कई सवालों का जवाब दिया और कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराता है.

मुफ्त के वादों पर क्या बोले सीईसी?

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मुफ्त के वादों पर कहा कि इस मामले पर आयोग कुछ नहीं कह सकता क्योंकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और आयोग के हाथ बंधे हैं.

महिलाओं पर विवादित बयान पर क्या बोले राजीव कुमार?

सीईसी ने कहा कि स्टार प्रचारकों को मर्यादा में रहकर चुनाव प्रचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को महिलाओं पर गलत टिप्पणी करने से बचना चाहिए. महिलाओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. आयोग ने इस मामले में जिला चुनाव अधिकारियों (DEO) से कोई एक्शन लेने से रोका था और कहा कि इस पर मतदाता ही अपना फैसला करेंगे.

दिल्ली चुनाव पर केंद्रीय बजट का असर

राजीव कुमार ने कहा कि केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश होगा, जो दिल्ली चुनाव पर असर डाल सकता है. इस कारण दिल्ली के लिए कोई खास घोषणा बजट में नहीं होनी चाहिए. इसके लिए आयोग आज ही चिट्ठी लिखेगा.

मतदाताओं के नाम काटने के आरोपों पर जवाब

राजीव कुमार ने कहा कि वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप गलत हैं. अगर किसी का नाम कटता है, तो वह आयोग के पास जा सकता है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का पर्याप्त समय मिलता है और राजनीतिक दलों को इस पर आपत्ति दर्ज करने का पूरा मौका दिया जाता है. मतदाता सूचियों को अपडेट करने की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं होती.

आगे उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगभग 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 71.74 लाख महिलाएं शामिल हैं. 2 लाख से ज्यादा लोग इस बार पहली बार वोट देने के लिए रजिस्टर्ड हैं. दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. First Updated : Tuesday, 07 January 2025