Delhi: गांधी नगर कपड़ा मार्किट में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने पाया काबू
राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ों की मार्किट स्थित एक दुकान में बुधवार शाम को भयंकर आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि वो काफी दूर से ही नजर आ रही थी। हालांकि दमकल विभाग की 30 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
राजधानी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एशिया की सबसे बड़ी कपड़ों की मार्किट स्थित एक दुकान में बुधवार शाम को भयंकर आग लग गई। आग की लपटे इतनी भयावह थी कि वो काफी दूर से ही नजर आ रही थी। हालांकि दमकल विभाग की 30 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
बता दें कि गांधीनगर के कपड़ा मार्किट में एक फोर स्टोरी दुकान में आग लगने की घटना सामने आई। दरअसल, सिंथेटिक कपड़ों की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस इसकी जांच कर रही है। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शोर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।