उत्तर पूर्वी दिल्ली के घोंडा विधानसभा चौक स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
बताया जा रहा है की घोंडा विधानसभा के सर्वोदय विद्यायलय के इलेक्ट्रिक पैनल बोर्ड में शोर्ट सार्किट के कारण आग लग गई थी। जिसके बाद स्कूल में मौजूद बच्चे काफी डर गए थे। जिसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया है। वहीं सात से अधिक बच्चों को पास के ही जग प्रवेश अस्पताल में ले जाया गया।
बताया जा रहा है, यह सभी बच्चे आग लगने के कारण काफी डर गए थे, जिस कारण से वे बेहोश हो गए थे। अस्पताल से उपचार के बाद बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, इस घटना के बाद स्कूल गेट के बाहर अभिभावक और स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई थी। इस घटना के बाद स्कूल में पहुंचे बच्चों के परिजनों ने बताया कि स्कूल में बने बिजली बोर्ड के पैनल में आग लग गई थी जिसके चलते स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे डर के कारण बेहोश हो गए, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक बच्चे के परिजन मनोज शर्मा ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर लोग काफी अफवाहें फैला रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों को जीटीबी हॉस्पिटल भी ले जाया गया है। First Updated : Friday, 26 August 2022