Delhi News: दिल्ली को हाईटेक शूटिंग रेंज की सौगात, CM Atishi ने किया उद्घाटन
Delhi election 2025: दिल्ली के कालकाजी स्थित राजकीय सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 में देश का पहला हाईटेक शूटिंग रेंज स्थापित किया गया है. इस रेंज का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया. यहां 10 मीटर की शूटिंग रेंज में पिस्टल और राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस की जा सकती है. सीएम आतिशी ने कहा कि अब सामान्य परिवारों के बच्चे भी शूटिंग में ओलंपिक मेडल की सोच सकते हैं. यह कदम दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा और खेल क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों का हिस्सा है.
Delhi election 2025: दिल्ली को एक और बड़ी सौगात मिली है, जिसमें राजधानी के कालकाजी स्थित राजकीय सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 में देश का पहला हाईटेक शूटिंग रेंज स्थापित किया गया है. इस शूटिंग रेंज का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया. 10 मीटर की शूटिंग रेंज में पिस्टल और राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस की जा सकती है. सीएम आतिशी ने इस कदम को दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अब आम परिवार के बच्चे भी ओलंपिक मेडल की उम्मीद कर सकते हैं.