Delhi election 2025: दिल्ली को एक और बड़ी सौगात मिली है, जिसमें राजधानी के कालकाजी स्थित राजकीय सह शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर 3 में देश का पहला हाईटेक शूटिंग रेंज स्थापित किया गया है. इस शूटिंग रेंज का उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने किया. 10 मीटर की शूटिंग रेंज में पिस्टल और राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस की जा सकती है. सीएम आतिशी ने इस कदम को दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अब आम परिवार के बच्चे भी ओलंपिक मेडल की उम्मीद कर सकते हैं.