नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई मीटिंग के बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली के हॉट-स्पॉट एरिया में स्पेशल टास्क फोर्स लगाई जाएगी। राजस्व आयुक्तों को बाजारों और कार्यालयों के अलग-अलग समय के लिए एक योजना तैयार करने के लिए कहा गया है।
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में ट्रक एंट्री पर भी पाबंदी लगाई गई है। सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन ही दिल्ली आ सकेंगे। साथ ही इलेक्ट्रिक ट्रकों को ही दिल्ली में आने की अनुमति मिलेगी। जरूरी सेवाओं वाले वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई है।
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सिर्फ बीएस-6 डीजल वाहनों को अनुमति रहेगी। इसके लिए 6 सदस्यीय एक मॉनिटरिंग कमेटी तैयार की है। जिनमें 2 ट्रांसपोर्ट, 2 ट्रैफिक पुलिस और 2 डीटीसी के सदस्य शामिल होंगे। इसके लिए यूपी और हरियाणा राज्यों को चिट्ठी लिखेंगे कि प्रतिबंधित गाड़ियों को बॉर्डर से ही डायवर्ट करवाने का काम करें।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ऑड-ईवन पर अभी भी विचार चल रहा है। इसके अलावा 500 बसें प्राइवेट से हायर करने की बात उन्होंने कही है, ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि सीएक्यूएम ने गुरुवार को प्रदूषण के गंभीर श्रेणी की जानकारी दी है। इसके बाद नए प्रतिबंध लगाए गए।
गोपाल राय ने कहा कि ऐसे में पहले से जो कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन पर प्रतिबंध था, वो जारी रहेगा, लेकिन पहले कुछ चीजों में छूट थी, उस पर शुक्रवार से प्रतिबंध रहेगा। जैसे- हाईवे, पानी की पापइपलाइन बिछाने जैसे काम पर भी प्रतिबंध रहेगा। First Updated : Friday, 04 November 2022