दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल छीनने के आरोपी के हमले में अपनी जान गंवाने वाले मायापुरी थाने के जांबाज ASI शंभू दयाल के संबंध में बुधवार को एक वीडियो ट्वीट किया। जिसमें उन्होने कहा कि समाज और लोगों की सुरक्षा के लिए शंभूदयाल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना फर्ज निभाया। इस कारण अब हम सब का फर्ज है कि ऐसे जाबाज पुलिसकर्मी के परिवार का ख्याल रखें।
दिल्ली सरकारने ने दिल्ली पुलिस के शहीद ASI शंभू दयाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का घोषणा की है।केजरीवाल ने कहा कि हमें उन पर गर्व है हालांकि उनकी जान की कोई कीमत नहीं है। पर हम उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत कम ऑफिसर देखने को मिलते है जो जनता, समाज और देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। ऐसे ऑफिसरों में शामिल शंभूदयाल पर भी पूरी दिल्ली और पूरे देश को गर्व है। उनकी जाम की कोई कीमत नहीं लगाई जा सकती है। वो अपने परिवार के लिए नहीं इस देश के लिए ही बहुत प्यारे थे और ऐसे वीर पुरुष देश के लिए भी संपत्ति है।
दिल्ली महिला आयोग ने दिवंगत ASI शंभूदयाल को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित करने का फैसला लिया है। आयोग मार्च माह ने आयोजित होने वाले अपने वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह के अवसर पर उनके परिजनों को सम्मान देगा। इस संबंध में आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी।
इसे भी पढे..................
दिल्ली सरकार नजफगढ़ में करेंगी एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण First Updated : Thursday, 12 January 2023