Delhi: राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई, ईडी ने मांगी 10 दिन की रिमांड

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए उन्हें सीबीआई के राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया है। जहां पर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है। हालांकि, याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले गुरूवार को ईडी ने शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। उन्हें धन शोधन निरोधक कानून के तहत तिहाड़ जेल में ईडी की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। शुक्रवार को मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए उन्हें सीबीआई के राउज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया है। जहां पर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है। हालांकि, याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले गुरूवार को ईडी ने शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। उन्हें धन शोधन निरोधक कानून के तहत तिहाड़ जेल में ईडी की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है। माना जा रहा है कि आज मनीष सिसोदिया को जमानता मिल सकती है। वहीं प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) में मनीष सिसोदिया 10 दिन की रिमांड मांगी है। बता दें कि गुरूवार को ईडी ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। ऐसे में अगर ईडी को सिसोदिया की हिरासत मिल जाती है तो उन्हें सीबीआई मामले में जमानत मिलने की स्थिति में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया जा सकता है।

ईडी ने मांगी 10 दिन की रिमांड

प्रवर्तन निदेशायल (ईडी) ने कोर्ट में आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की 10 दिन की हिरासत की मांग की है। बता दें कि मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। सात दिन की सीबीआई की रिमांड में रहने के बाद सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। एक दिन पहले गुरूवार को ईडी ने पूछताछ करने के बाद उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिफ्तार कर लिया है। आज मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही है।

सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं कियाः ईडी

ईडी के वकील ने बताया कि शराब की बिक्री का लाइसेंस देने के लिए तय व्यवस्था का उल्लंघन किया गया। कार्टेल बनाकर चुनिंदा लोगों  को लाभ पहुंचाया गया। आरोपी से जुड़े सीए ने भी कुछ बातों का खुलासा किया है। ईडी ने कोर्ट में कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। 

calender
10 March 2023, 02:41 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो