दिल्ली एक अस्पताल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल से आग लगने की खबर सामने आई है. फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने या मरने की खबर नहीं है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस दुर्घटना के दौरान अस्पताल के भीतर कई मरीजों का इलाज चल रहा था.

Delhi hospital fire: दिल्ली के पूर्वी इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में रविवार रात आग लगने का मामला सामने आया. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, लेकिन घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना में अस्पताल के मरीजों को तुरंत बाहर निकाला गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग को जल्दी ही काबू पा लिया गया.
यह घटना दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में रात करीब 11:30 बजे हुई. पुलिस के अनुसार, आग एक खाली कमरे में लगी, जो आपातकालीन वार्ड के पास था. इस कमरे में कुछ बिस्तर और फाइलें रखी थीं, लेकिन इस वार्ड में कोई मरीज मौजूद नहीं था. आग के कारण अस्पताल में हड़कंप मच गया, लेकिन इस हादसे में कोई भी मरीज या अस्पताल स्टाफ घायल नहीं हुआ. अस्पताल में कुल तीन मरीज आईसीयू में भर्ती थे, वे सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
मरीज को भर्ती करने के बाद अस्पताल में लगी आग
घटना के दौरान ढाई साल के एक मरीज रियांश के परिजनों ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर था और आग लगने से कुछ समय पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैसे ही परिजनों को आग के बारे में जानकारी मिली, वे तुरंत अस्पताल पहुंचे और रियांश को सुरक्षित बाहर निकालकर उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद रात करीब 12:04 बजे पीसीआर कॉल आई, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू की गई. आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है.